Mumbai: वीरा देसाई में स्थित अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी

0
113

मुंबई: (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के मुंबई के वीरा देसाई इलाके में स्थित ऑफिस में चोरी हो गई है। चोरों ने आफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर से एक तिजोरी और बक्सा चुरा लिया है। चोरी की घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया है। यह जानकारी अभिनेता खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।

जानकारी के अनुसार उनके ऑफिस से चोरों ने अनुपम खेर के कार्यालय से तिजोरी और बक्सा चुरा लिया है। बॉक्स में उनकी फिल्म से जुड़ीं कुछ चीजें रखी थीं। एक्टर ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि दो चोर दरवाजा तोड़कर उनके ऑफिस में घुस गए। इस मामले में कार्यालय की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दोनों चोर एक रिक्शे पर सामान रख रहे हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे…।

अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रह कर वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।