India Ground Report

Mumbai: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की मामूली बढ़त के साथ खुला

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुंबई:(Mumbai)
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों (crude oil in global markets) में नरमी से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला।

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी की वजह से रूपये ने सीमित दायरे में कारोबार किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.77 पर खुला, फिर कुछ बढ़त के साथ 82.76 के स्तर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले महज चार पैसे की बढ़त दर्शाता है।

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को सात पैसे की तेजी के साथ 82.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.35 पर आ गया।

वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 फीसदी गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Exit mobile version