India Ground Report

Mumbai: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे चढ़कर 82.32 पर पहुंचा

Mumbai

मुंबई: (Mumbai) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में विदेशी पूंजी की आवक और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे चढ़कर 82.32 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मुद्रा को कच्चे तेल के दामों में नरमी का लाभ भी मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.38 पर मजबूत खुला, फिर बढ़त के साथ 82.26 के स्तर पर आ गया। इसने 82.41 के निचले स्तर को भी छुआ। बाद में रुपया 27 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.32 पर कारोबार कर रहा था।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.59 के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 फीसदी गिरकर 102.11 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 प्रतिशत गिरकर 76.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 61.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Exit mobile version