India Ground Report

Mumbai : ‘लव सेक्स और धोखा-2’ का सबसे बोल्ड और धमाकेदार टीजर रिलीज

मुंबई : फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा-2’ को लेकर पिछले कई दिनों से हर कोई उत्सुक है। एलएसडी का पहला भाग यानी लव सेक्स और धोखा काफी लोकप्रिय हुआ था, इसलिए दूसरे भाग को लेकर हर कोई उत्सुक था। आख़िरकार एलएसडी-2 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म रियलिटी शो के पीछे के काले पक्ष को उजागर करेगी।

मेकर्स ने ‘लव सेक्स और धोखा-2’ का अब तक का सबसे बोल्ड और धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर दर्शकों को आधुनिक इंटरनेट युग में स्थापित तीन समानांतर कहानियों की झलक देता है। टीजर में डिजिटल दुनिया में प्यार और धोखे के प्रभाव को दिखाया गया है। इसके अलावा रियलिटी शो के नाम पर प्रतियोगी किस स्तर तक चले जाते हैं इसका साहसिक और अपरिचित पक्ष भी देखने को मिलता है।

एलएसडी-2 का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। इस फिल्म में उर्फी जावेद, तुषार कपूर, अन्नू मलिक, मौनी रॉय और अन्य नवोदित कलाकार नजर आ रहे हैं। एकता कपूर की बालाजी फिल्म्स ने एलएसडी-2 का निर्माण किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल को दर्शकों के सामने आ रही है। बोल्ड टीजर और बोल्ड सब्जेक्ट की वजह से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

Exit mobile version