India Ground Report

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सैयारा’ का जलवा जारी

मुंबई : (Mumbai) मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ (Mohit Suri’s directed romantic drama ‘Saiyara’) बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। रिलीज़ के पहले ही दिन से फिल्म ने जिस रफ्तार से कमाई शुरू की, उसने हर किसी को चौंका दिया। एक ओर जहां फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रही है, वहीं दूसरी ओर अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahan Pandey and Anit Padda) की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। इन दोनों कलाकारों को फिल्म ने रातों-रात एक नई पहचान दिला दी है। अब ‘सैयारा’ के रिलीज़ के 13वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जो एक बार फिर साबित करते हैं कि यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ (‘Saiyara’) ने अपनी रिलीज़ के 13वें दिन, यानी दूसरे बुधवार को 7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 273.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी ‘सैयारा’ का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। दुनियाभर में फिल्म अब तक 413.75 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। इन आंकड़ों को देखते हुए साफ है कि ‘सैयारा’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस से हटने के मूड में नहीं है।

भारत में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में विक्की कौशल की ‘छावा’ (Vicky Kaushal’s ‘Chhava’) अब भी पहले पायदान पर बनी हुई है, जिसने 615.39 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। वहीं ‘सैयारा’ अब इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी की केंद्रबिंदु हैं वाणी बत्रा (अनीत पड्डा), जिनका दिल गहरे जख्मों से गुजरा है, और कृष कपूर (अहान पांडे), जो अपने टूटे सपनों को जोड़ने की कोशिश में हैं। यह फिल्म उनके दर्द और उम्मीदों से भरी प्रेम कहानी को संवेदनशीलता से पेश करती है, जो दर्शकों के दिलों को छू रही है।

Exit mobile version