India Ground Report

Mumbai : फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अच्छी रफ्तार पकड़ी

मुंबई : (Mumbai) कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (film ‘Madgaon Express’) 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस एक्सप्रेस की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन अब इस एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ ली है।

दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर मारगांव एक्सप्रेस का जादू दूसरे दिन भी बरकरार रहा। फुकरे जैसी फिल्म बनाने वाले फरहान अख्तर जैसे निर्माता ने इस फिल्म में कई दिलचस्प चीजें डालने की कोशिश की है। फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की। सैनसिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने दो दिनों में 4.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की टक्कर रणदीप हुडा की फिल्म स्वतंत्रवीर सावरकर से हुई। ऐसे में हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक था कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी। फिल्म की कहानी भी कुणाल खेमू ने लिखी है। इस फिल्म में उन्होंने गाने भी गाए हैं।

Exit mobile version