India Ground Report

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही फिल्म ‘छावा’, 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार

मुंबई : (Mumbai) विक्की कौशल की फिल्म ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ के जीवन पर आधारित ‘छावा’ (Vicky Kaushal’s film ‘Chhava’) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता पाने वाली इस फिल्म ने निर्माताओं को भी चौंका दिया है। 25 दिन पूरे होने के बावजूद इसकी कमाई में कोई गिरावट नहीं आई है। अब ‘छावा’ के 26वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिससे साफ है कि यह फिल्म अभी भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ के जीवन पर आधारित ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। 14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार ‘छावा’ ने रिलीज के 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार को 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 530.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। दुनियाभर में भी फिल्म की शानदार कमाई जारी है और अब तक यह 712.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता, अक्षय खन्ना और डायना पेंटी जैसे दिग्गज कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है।

‘छावा’ बनी विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिटविक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म अब विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनकी 2019 की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के नाम था, जिसने 244.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इतना ही नहीं, ‘छावा’ को खासतौर पर महाराष्ट्र में जबरदस्त समर्थन मिला है, जहां इसने ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों के बनाए गए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ‘छावा’ अब 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है, जो इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना रही है।

Exit mobile version