India Ground Report

Mumbai : अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट वेबसाइट पर अपलोड करने वाला आरोपी दबोचा गया

मुंबई : अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट वेबसाइट पर अपलोड करने वाला आरोपी को क्राइम ब्रांच युनिट 3 ” विरार ”( मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) की टीम ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से 1 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी बल्लाल के मार्गदर्शन में युनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में पोउपनिरी अभिजित टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है। पुलिस ने बताया है कि 1 नवंबर 2023 4 बजे व 11 बजे के दरम्यान “जे.के.व्हिला हॉटले मार्टीन इन” मौजे अर्नाला, वसई में महिला शिकायतकर्ता उम्र 18 वर्ष व साक्षीदार को आरोपी द्वारा फ़िल्म में नौकरी के लिए ऑडिशन देने के बहाने धोखा देकर अपने आर्थिक लाभ के लिए ऑडिशन के बहाने उनका न्यूड वीडियो बनाया व विभिन्न इंटरनेट वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया। इस संबंध में महिला शिकायतकर्ता ने अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ कलम 420,501,34 सह आईटी एक्ट 2000 का 66 (ई),67,67 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,कथित अपराध को गंभीरता से लेते हुए उक्त अपराध की जांच क्राइम ब्रांच युनिट-3 विरार को सौंपी गई।उक्त अपराध में आरोपी के तकनीकी विश्लेषण एवं गोपनीय मुखबिरों से प्राप्त समाचारों के आधार पर आरोपी अनुजकुमार जयप्रकाश जैयसवाल (30) व एक 33 वर्षीय महिला आरोपी को 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।इसके बाद दिनांक 17 दिसंबर को अपराध में फरार आरोपी सर्जु कुमार रमाकांत विश्वकर्मा (25),निवासी- बदलापुर पश्चिम, जि. ठाणे से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, शूटिंग ट्राइपॉड,गिंबल,शूटिंग लाइट आदि सहित 1,90,650 रुपये का सामान जब्त किया गया।आरोपी को 27 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में मिली थी। क्राइम युनिट 3 पी.आई प्रमोद बडाख ने बताया कि,उपरोक्त तीनों आरोपियों को अब जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version