India Ground Report

Mumbai : अहमदनगर में टैंकर में पलटी होने से लगी आग, दो की मौत और छह घायल

मुंबई : अहमदनगर के पाथर्डी तहसील में स्थित मानिकडौंडी घाट पर गुरुवार को एक टैंकर में पलटी होने के बाद लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पाथर्डी स्थित ग्रामीण अस्पताल में हो रहा है, जहां दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पाथर्डी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार पाथर्डी में मानिकडौंडी घाट पर आज इथेनॉल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी हो गया। इससे टैंकर में आग लग गई। इस घटना में सुरैया बशीर शेख एवं एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई जबकि लहू संदू पवार, सूमन लहू पवार, जगदीश जगन पवार, जगन पवार, कोमल पवार और गणेश रामराव पालवे घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टैंकर में लगी आग को बुझा दिया है। टैंकर में आग लगने से मौके पर ट्रैफिक रोक दिया गया था जिससे वाहनों का जाम लगा हुआ था।

Exit mobile version