India Ground Report

Mumbai : पुलिस कार्यवाही से बचाने हेतू उप निरीक्षक ने 10 हजार रुपएकी ली रिश्वत

मुंबई : (Mumbai) ठाणे जिले में ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस उप निरीक्षक राजेश केशवराव डोंगरे (Rajesh Keshavrao Dongre) को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Thane Anti-Corruption Bureau) ने कल 22फरवरी 2025को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इसके बाद कोनगांव पुलिस थाने में शाम साढ़े छह बजे मामला दर्ज कराया गया ।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज बताया गया है कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में कार्यवाही से बचाने के लिए उप निरीक्षक राजेश ने अस्सी हजार रुपए मांगे थे।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने,20फरवरी को ही ठाणे स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचित किया था।उस समय शिकायतकर्ता से आपसी बातचीत में पुलिस उप निरीक्षक राजेश ने मांगी गई राशि अस्सी हजार से पच्चीस हजार कर दी थी।लेकिन जब शिकायतकर्ता ने पच्चीस हजार देने में असमर्थता जताई तब आपसी सहमति से यह राशि दस हजार रुपए कर दी गई थी।कल 22फरवरी 2025को दोपहर दो बजकर 40मिनट पर कोनगांव पुलिस स्टेशन में उप निरीक्षक राजेश केशवराव डोंगरे शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा नियोजित तरीके से गिरफ्तार किए गए।यह कार्यवाही ठाणे ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई।

Exit mobile version