India Ground Report

Mumbai : पुणे के तुलजाराम कालेज परिसर में छात्र की हत्या

मुंबई : पुणे जिले के बारामती तहसील में स्थित तुलजाराम चतुरचंद कॉलेज परिसर में सोमवार को एक छात्र ने दूसरे छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में घायल छात्र को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने घायल छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र की पहचान अथर्व पोल के रूप में की गई है। पुणे पुलिस ने इस मामले में हमला करने वाले छात्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

पुणे क्राइम विभाग के पुलिस अधिकारी सुदर्शन चव्हाण ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कालेज परिसर में पहुंची और हमला करने वाले छात्र को हिरासत में ले लिया है। सुदर्शन चव्हाण ने बताया दोनों छात्रों के बीच कुछ दिनों पहले पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है। आज दिनदहाड़े कालेज परिसर में हुई छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई है।

Exit mobile version