India Ground Report

Mumbai : ‘स्त्री-2’ का सॉन्ग ‘खूबसूरत’ रिलीज, भेड़िये के किरदार में कैमियो करेंगे वरुण धवन

मुम्बई : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव का आने वाली ‘स्त्री 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। 2018 की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ सुपरहिट रही थी। मैडॉक फिल्म्स ने इसके बाद कुछ और हॉरर कॉमेडी फिल्में बनाईं। वरुण धवन की ‘भेड़िया’ उनमें से एक है। अब वरुण धवन भी आने वाली ‘स्त्री-2’ में भेड़िये के किरदार में कैमियो करेंगे। श्रद्धा और वरुण का रोमांटिक गाना ‘खूबसूरत’ हाल ही में रिलीज हुआ है।

‘खूबसूरत’ गाने में श्रद्धा लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वरुण धवन ‘भेड़िया’ बनकर आ गए हैं। ‘महिला’ का प्रशंसक राजकुमार राव यानी गाने में विक्की उनके साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, भेड़िया भी महिला के प्रति आसक्त है। इसलिए भेड़िया और विक्की के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। यह खूबसूरत गाना ‘स्त्री’ की अद्भुत खूबसूरती के बारे में है जिसमें श्रद्धा काफी खुलकर नजर आ रही हैं।

स्त्री और भेड़िया के बीच इस सहयोग को देखने के लिए प्रशंसक और भी अधिक उत्साहित हैं। ‘स्त्री-2’ 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसमें राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी हैं। इसके अलावा तमन्ना भाटिया का कैमियो भी नजर आएगा। वही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर दोनों ने फिल्म ‘एबीसीडी’ में साथ काम किया था। अब एक बार फिर उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।

Exit mobile version