India Ground Report

MUMBAI : शामगढ़ और सुवासरा स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों को प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया

मुंबई : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22975/22976, 12955/12956 तथा ट्रेन संख्या 19037/19038 को छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर शामगढ़ और सुवासरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार विवरण इस प्रकार है। 13 अक्टूबर, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से तथा तत्काल प्रभाव से रामनगर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 22975/22976 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस को शामगढ़ स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस 16.36 बजे शामगढ़ पहुंचेगी और 16.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 07.53 बजे शामगढ़ पहुंचेगी और 07.55 बजे प्रस्थान करेगी। तत्काल प्रभाव से मुंबई सेंट्रल से और 08 अक्टूबर, 2022 से जयपुर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12955/12956 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सुवासरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस 05.56 बजे सुवासरा पहुंचेगी और 05.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 19.01 बजे सुवासरा पहुंचेगी और 19.03 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस को तत्‍काल प्रभाव से सुवासरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस 10.05 बजे सुवासरा पहुंचेगी और 10.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 14.33 बजे सुवासरा पहुंचेगी और 14.35 बजे प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version