India Ground Report

Mumbai : ठाणे जिले में 2 करोड़ का एमडी ड्रग के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुंबई : ठाणे जिले के ऐरोली टोल बूथ पर गुरुवार को पुलिस ने एक कार में से 02 करोड़ रुपये मूल्य की 02 किलो 29 ग्राम एमडी ड्रग समेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग तस्कर की पहचान मोहम्मद कलीम सलीम चौधरी (27) के रूप में की गई है। इस मामले की गहन छानबीन नवघर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

जानकारी के अनुसार, आज स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से हर जगह तगड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया था। इसके मद्देनजर नवघर पुलिस स्टेशन की टीम ऐरोली टोल बुथ पर गाड़ियों की तलाशी भी ले रही थी। इसी तलाशी मुहिम के दौरान पुलिस को एक कार में 02 किलो 29 ग्राम संदिग्ध पीले रंग का पाउडर मिला। इस पावडर की तत्काल औषधि परीक्षण किट से जांच की गई तो उक्त पाउडर की पहचान एमडी ड्रग के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने एमडी ड्रग जब्त कर लिया और तस्कर मोहम्मद कलीम सलीम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इस ड्रग की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version