Mumbai : जनवादी लेखक संघ का छठां राज्यस्तरीय सम्मेलन

0
417

मुंबई : जनवादी लेखक संघ महाराष्ट्र राज्य इकाई व मुंबई का संयुक्त अधिवेशन, एम के अग्रवाल काॅलेज कल्याण पश्चिम में 30 अप्रैल को हो रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रसिद्ध कवि नरेश सक्सेना व नमिता सिंह व फ़याज फैजी जी करेंगे।
इस अवसर पर हिन्दी, उर्दू व मराठी भाषा के महत्त्वपूर्ण रचनाकार अपनी बात रखेंगे।
सम्मेलन में दिल्ली से आलोचक प्रो. बजरंग बिहारी तिवारी, अहमदाबाद से रामकिशोर मेहता, अलीगढ़ से कथाकार नमिता सिंह जैसे वरिष्ठ लेखक आ रहे हैं।
इस सम्मेलन में विमर्श, कविता पाठ व नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया है।
संस्कृति प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों और सम्मेलन को कामयाब बनाएं।