India Ground Report

MUMBAI : महात्मा गांधी के पास किसी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं होने का सिन्हा का दावा गलत: तुषार गांधी

MUMBAI : Sinha's claim that Mahatma Gandhi did not have any university degree is wrong: Tushar Gandhi

मुंबई: (MUMBAI) महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इस दावे को खारिज किया है कि राष्ट्रपिता के पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एम. के. गांधी ने दो जगह से 10वीं की परीक्षा पास की। उन्होंने अल्फ्रेड हाई स्कूल राजकोट से 10वीं की। उन्होंने लंदन में 10वीं के समकक्ष ब्रिटिश मैट्रिकुलेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालय ‘इनर टेंपल’ से कानून की डिग्री के लिए पढ़ाई की और परीक्षा उत्तीर्ण की । इसके अलावा उन्होंने लातिन और फ्रेंच में दो डिप्लोमा प्राप्त किए।’’सिन्हा ने बृहस्पतिवार को आईटीएम ग्वालियर में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में भाषण देते हुए महात्मा गांधी की शैक्षिक योग्यता पर बात की थी।

उन्होंने कहा था, ‘‘क्या आप जानते हैं कि उनके पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी। हम में से कई लोग सोचते हैं कि महात्मा गांधी के पास कानून की डिग्री थी। नहीं, ऐसा नहीं था। उनके पास केवल हाई स्कूल का एक डिप्लोमा था। उन्होंने वकालत करने के लिए अर्हता प्राप्त की थी और उनके पास कानून की डिग्री नहीं थी।’’गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने बापू की आत्मकथा की एक प्रति राजभवन जम्मू को इस उम्मीद के साथ भेजी है कि यदि उपराज्यपाल इसे पढ़ सकें तो इससे उनकी स्वयं की जानकारी बढ़ेगी।’’

Exit mobile version