India Ground Report

Mumbai : पुल बनाकर जल्दी रास्ता शुरू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान

मुंबई : पवई और साकीनाका से मरोल, अशोक नगर, भवानी नगर, मिलिट्री रोड, पुलिस कैम्प और बामनडाया पाड़ा जाने के लिए साकीनाका अंसा इस्टेट के सामने पिकनिक होटल के बगल मारवाह रोड पर पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाने का का काम कई महीनों से चल रहा है। जिससे इस दिशा में जाने-आने वाले नागरिकों के लिए ये रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों क सामना करना पड़ रहा है।

लोगों के सब्र का बांध तब टूट गया जब पिछले करीब 2 महीनों से ये पुल और रास्ते का काम ठप पड़ा है। वहां पता नहीं चल पा रहा है कि काम किस गति से हो रहा है और कब तक पूरा हो जायेगा। इसे मामले को लेकर कई बार मनपा प्रशासन से अनुरोध किया गया। लेकिन फिर भी पुल और रास्ते का काम तेजी नहीं पकड़ रहा है। इस रास्ते की वजह से पवई से साकीनाका घूमकर मरोल जाना पड़ रहा है लिहाजा लोगों को 20 मिनट की दूरी पूरी करने में 1 घंटे का समय लग रहा है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह (झिंटु) ने संबंधित वरिष्ठ मनपा अधिकारियों को लिखित रूप से अनुरोध किया है कि लोगों को असुविधा से बचाने के लिए जल्द ही पुल और रास्ते का काम पूरा किया जाये। इसके साथ ही मनपा अधिकारियों को इस मामले की गंभीरता का एहसास कराने के लिए उनके नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Exit mobile version