India Ground Report

Mumbai : स्पोर्ट्स को शूट करना सबसे चुनौतीपूर्ण काम है: कार्तिक आर्यन

मुंबई : एक जमाना था जब बॉलीवुड की फिल्में मायानगरी के आकाश में चमक रहे सितारों की चमक से चलती थीं। तब शाहरुख, सलमान और आमिर खान जैसे फिल्मी सितारों के दीवाने उनके नाम पर फिल्में देखने जाया करते थे, लेकिन समय के साथ समाज बदला तो सिनेमा और उसकी दुनिया भी बदल गई। अब लोग सितारों की वजह से फिल्में देखने नहीं जाते बल्कि तब देखते हैं जब उनको फिल्म में दम नजर आता है, कलाकारों में कलाकारी दिखती है। यदि ऐसा नहीं होता तो अजय देवगन, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं होतीं, दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन जैसे साधारण अभिनेता की फिल्म साल दर साल हिट पर हिट नहीं होती। ग्वालियर से निकला हिंदी पट्टी के इस अभिनेता ने क्या करिश्माई अभिनय किया अपनी हर फिल्म में। चाहे ”प्यार का पंचनामा” हो, ”फ्रेडी” हो या फिर ”भूल भुलैया”, हर फिल्म में किरदारों के साथ इंसाफ करते दिखे कार्तिक आर्यन। प्यार का पंचनामा से शुरू हुआ सफर चंदू चैंपियन से आगे भी जारी रहे, इस दुआ के साथ शुभकामनाएं! कार्तिक इसी महीने अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ लेकर दर्शकों के बीच हाजिर होंगे। अभिनेता ने रिलीज से पहले हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत की। प्रस्तुत हैं संक्षिप्त अंश-

ये पहली बार है जब आप ने किसी बायोपिक फिल्म पर काम किया, इसका अनुभव कैसा था?

इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, इसे लेकर नर्वस हैं?

फिल्म में कबीर खान से आपको कितनी मदद मिली और आप अपना भी इनपुट देते थे?

मनोज बाजपेयी ने आपके फिल्मों की चॉइस की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप एक मेनस्ट्रीम एक्टर हैं? इस पर क्या कहना चाहेंगे?

फैंस कह रहे हैं कि इस फिल्म से आप नेशनल अवॉर्ड जीतने की क्षमता रखते हैं, क्या कहेंगे?

Exit mobile version