India Ground Report

Mumbai: शिवसेना नेता संजय राऊत ने राकांपा नेता अजीत पवार से माफी मांगी

मुंबई: (Mumbai) शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray) पार्टी के नेता संजय राऊत ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वे अजीत पवार के संयम से बोलने वाले सुझाव से सहमत हैं, लेकिन शनिवार को मैंने उनके इस बयान पर कठोर शब्दों में बयान दिया था, इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।

संजय राऊत ने रविवार को नासिक में पत्रकारों से कहा कि शिवसेना से गद्दारी करने वालों को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे समूह पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने लालच की वजह से शिवसेना से गद्दारी की, लेकिन हम जहां हैं, वहीं पर हैं, भले ही हम पर संकट आ रहे हैं।

संजय राऊत ने कहा कि अजीत पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र के नेताओं को संयम रखते हुए बातचीत करनी चाहिए। शनिवार को उन्होंने अजीत पवार के इस बयान पर कुछ कठोर शब्द बोले थे, इन शब्दों के लिए मैं अजीत पवार से माफी मांगता हूं। अजित दादा और पवार परिवार से मेरे अच्छे संबंध हैं। वह महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता हैं।

अजीत पवार ने कहा कि संजय राऊत ने खेद व्यक्त करके इस विषय को समाप्त कर दिया है।

Exit mobile version