India Ground Report

Mumbai : महाराष्ट्र में प्याज का भंडारण करने के लिए शेड एवं कोल्ड स्टोरेज की स्थापना होगी : शिंदे

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सूबे में प्याज का भंडारण करने के लिए प्याज शेड एवं कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की जाएगी। इससे किसानों को अपने उत्पाद को दीर्घकाल तक रखने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से 2 लाख मीट्रिक टन प्याज 2410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जाने के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी मौजूद थे। सीएम शिंदे ने बताया कि केंद्र सरकार की घोषणा के बाद सूबे में लासलगांव, मनमाड, आलेफाटा और नासिक जिले के अन्य स्थानों पर नेफेड से प्याज की खरीद भी शुरू हो गई है। संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि विपणन विभाग दो या तीन विकल्पों पर तुरंत विचार करे और यदि आवश्यक हो तो निजी कंपनियों को भी इस खरीदी में शामिल किया जाए।

सीएम शिंदे ने कहा कि फरवरी महीने में भी जब प्याज की बाजार कीमत गिरी, तो राज्य सरकार प्याज उत्पादकों की मदद के लिए आगे आई। देर से खरीफ सीजन में लाल प्याज बेचने वाले किसानों को 350 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी की घोषणा की गई है और कुल 3 लाख 36 हजार लाभार्थियों को सब्सिडी दी जा रही है।

Exit mobile version