India Ground Report

MUMBAI : जोगेश्वरी ईस्ट में कानून को ताक पर रख दिए हैं शेयर रिक्शा चालक

4 से 5 सवारी लेकर बेखौफ सड़क पर दौड़ते हैं सैकड़ों रिक्शे

मुंबई : मुंबई की सड़कों पर ट्रैफ़िक और विवाद होना आम बात है,लेकिन मुंबई उपनगर के जोगेश्वरी ईस्ट स्टेशन से मेघवाडी-बांद्रा प्लॉट के बीच में शेयर ऑटोरिक्शा चलानेवालों ने कानून को ताक पर रख दिया। इस रूट पर अधिकतर रिक्शाचालक बिना वर्दी के ही दिखते हैं। अधिकतर रिक्शों में 3 से ज्यादा पैसेंजर बिठाए जाते हैं। अधिकतर रिक्शाचालकों के पास लाइसेंस, बैच, वाहन का पेपर, पियूसी, हाइड्रोटेस्टिंग सर्टिफिकेट, मीटर पासिंग सर्टिफिकेट होने की संभावना कम ही रहती है। इन्ही वजह से जोगेश्वरी स्टेशन रोड पर घंटों जाम लग जाता है। सबसे बड़ी ताज्जुब की बात है कि इस मार्ग पर पुलिस वैन और आरटीओ विभाग के अधिकारी हमेशा खड़े रहते है। इसके बावजूद 4 से 5 सवारी लेकर सैकड़ों रिक्शे बेखौफ होकर सड़क पर दौड़ते रहते है। इसे आरटीओ विभाग के नाकामी के तौर पर देखा जा सकता है।

Exit mobile version