spot_img
Homecinema galiMumbai : शाहरुख खान ने ठुकराया फिल्म 'चामुंडा' का प्रस्ताव

Mumbai : शाहरुख खान ने ठुकराया फिल्म ‘चामुंडा’ का प्रस्ताव

आलिया भट्ट आएंगी फिल्म में नजर
मुंबई :
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उनकी पिछले साल आई फिल्म ‘डंकी’ भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जाने-माने निर्माता दिनेश विजान ने शाहरुख को आलिया भट्ट की फिल्म ‘चामुंडा’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन किंग खान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है।

शाहरुख के मुताबिक नहीं हुईं चीजें

कुछ दिनों पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी ‘चामुंडा’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, अब किंग खान ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में निर्माता शाहरुख को आलिया के साथ कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, चीजें उनके मुताबिक नहीं हुईं। इस फिल्म को साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख

शाहरुख पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने संभाली है। ‘पठान’ (2023) के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग है। इस फिल्म की शूटिंग मार्च, 2025 में शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है। ‘किंग’ में शाहरुख पहली बार अपनी बेटी-अभिनेत्री सुहाना खान के साथ काम करने वाले हैं। यह फिल्म ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर