मुंबई : (Mumbai) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) को लेकर सिनेप्रेमियों में हमेशा खास उत्साह देखने को मिलता है, और इस बार भी ऐसा ही नज़ारा रहा। बहुप्रतीक्षित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा (The winners of the much-awaited 71st National Film Awards) आखिरकार हो गई है। सबसे बड़ी उपलब्धियों में एक नाम शाहरुख़ खान का भी है, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
शाहरुख़ खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे चहेते और प्रभावशाली सितारे हैं। ‘किंग खान’ और ‘बॉलीवुड के बादशाह’ के (‘King Khan’ and ‘Badshah of Bollywood’) नाम से पहचाने जाने वाले शाहरुख खान ने अपने शानदार करियर में अनगिनत ब्लॉकबस्टर फिल्मों से न केवल बॉक्स ऑफिस पर राज किया, बल्कि करोड़ों दिलों पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
अब शाहरुख़ खान को ‘जवान’ के लिए उनके शानदार करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, (first National Award of his illustrious career for ‘Jawaan’) और यह पल वाकई ऐतिहासिक बन गया है। 35 सालों से भी ज़्यादा वक्त से वह अपने बेमिसाल अंदाज़, भावनाओं से भरपूर अभिनय और बेपनाह मेहनत के दम पर खुद को एक ज़िंदा किंवदंती के रूप में स्थापित कर चुके हैं। यह नेशनल अवॉर्ड न केवल उनकी प्रतिभा का आधिकारिक सम्मान है, बल्कि उस अथाह प्यार का भी प्रतीक है जो उन्हें भारत से लेकर दुनियाभर के दर्शकों से लगातार मिलता आया है। इसमें कोई शक नहीं कि शाहरुख़ खान भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रिय सितारों में (Shah Rukh Khan is one of the biggest and most loved stars of Indian cinema) से एक हैं।
इस नई उपलब्धि के साथ शाहरुख़ ने अपने नाम एक और प्रतिष्ठित सम्मान जोड़ लिया (Shah Rukh has added another prestigious award to his name) है। लेकिन यह पहला नहीं है, उनके नाम पहले से ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान दर्ज हैं। शाहरुख का यह सफर सिर्फ एक सुपरस्टार का नहीं, बल्कि एक ऐसे कलाकार का है जिसने पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा की चमक को फैलाया है।