spot_img
Homecinema galiMumbai : फिल्म 'देवा' के सेट पर शाहिद कपूर ने 'धन ते...

Mumbai : फिल्म ‘देवा’ के सेट पर शाहिद कपूर ने ‘धन ते नान’ गाने पर किया डांस

मुंबई : (Mumbai) शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ (Shahid Kapoor’s film ‘Deva’) 31 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है। शाहिद के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। शाहिद इस फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ‘कमीने’ का गाना ‘धन ते नान’ वैसे भी एक आइकॉनिक ट्रैक है और शाहिद को इस पर डांस करते देखना उनके प्रशंसकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने फिल्म के प्रति उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। शाहिद की एनर्जी और परफॉर्मेंस हमेशा से उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है और ‘देवा’ में भी वह कुछ नया और दमदार लेकर आ रहे हैं। शाहिद कपूर का यह वीडियो फैंस के लिए वाकई एक बड़ा सरप्राइज है। सफेद शर्ट, खाकी पैंट और हाथ में बंदूक के साथ उनका पुलिस वाला अवतार काफी प्रभावशाली लग रहा है। सेट पर ‘धन ते नान’ पर उनके डांस ने ना केवल ‘कमीने’ की यादें ताजा कर दीं, बल्कि ‘देवा’ को लेकर उत्सुकता को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

पूजा हेगड़े के साथ शाहिद की जोड़ी देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों ही बेहद टैलेंटेड और चार्मिंग कलाकार हैं। इसके अलावा, निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में यह फिल्म एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म का प्लॉट और शाहिद के किरदार को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उनकी पुलिस की वर्दी और यह दमदार वीडियो यह संकेत देते हैं कि यह फिल्म एक्शन और इमोशन का सही मिश्रण हो सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर