India Ground Report

Mumbai : रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख की ”जवान

मुंबई : (Mumbai) शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ”जवान” आज 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई कर ली है। फिल्म देखने के लिए थिएटर के बाहर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ”जवान” रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर पायरेसी का शिकार हो गई है। यह फिल्म तमिलरॉकर्स, एमपी4 मूवीज, वेगामूवीज और फिल्मिजिला समेत कई साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में लीक हो गई है। इस फिल्म को ऑनलाइन देखने के अलावा डाउनलोड भी किया जा सकता है। ऐसे में मेकर्स चिंतित हैं कि इससे फिल्म की कमाई पर कुछ असर पड़ेगा।

यह पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान की कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है। इससे पहले, ”पठान” भी रिलीज के कुछ घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई थी। हालांकि, फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ”पठान” ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के बाद ”जवान” के मेकर्स को झटका लगा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ”बुक माय शो” की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में जवान के 75 लाख टिकट बेचे गए हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। कुल मिलाकर इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की ”जवान” भारत में पहले दिन 60 से 70 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। अगर ऐसा हुआ तो ”जवान” यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली फिल्म बन सकती है।

इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ की दमदार स्टारकास्ट है। इसमें शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है।

Exit mobile version