India Ground Report

Mumbai : सिद्धिविनायक मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई , माला और प्रसाद लाने पर 11 मई से पाबंदी

मुंबई : (Mumbai) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में मुंबई के सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिर प्रशासन ने मुंबई पुलिस की सलाह पर 11 मई से मंदिर में बाहर से नारियल, माला और प्रसाद लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मंदिर के ट्रस्टी भास्कर शेट्टी (According to the temple trustee Bhaskar Shetty) के मुताबिक सुरक्षा कारणों से मुंबई पुलिस ने हमें नारियल और अन्य प्रसाद पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने बताया कि सिद्धिविनायक मंदिर आतंकियों की हिट लिस्ट में है इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें सुरक्षा उपायों के बारे में चर्चा की गई।

सदा सरवणकर ने बताया कि भक्तों की जांच की जा सकती है लेकिन भगवान को चढ़ाए गए फूलों और नारियल की जांच नहीं की जा सकती। इसलिए मंदिर में बाहर से लाये जाने वाले नारियल, फूलमाला पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में फूल विक्रेताओं से चर्चा की है। श्रद्धालुओं को फूलमाला मंदिर परिसर में ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

Exit mobile version