India Ground Report

Mumbai : संजय राऊत बोले- जल्द होगा महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में सीटों का समझौता

मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों के बीच लोकसभा चुनाव के सीटों का समझौता बहुत जल्द हो जाएगा। आज सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है लेकिन अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है।

मुंबई में बुधवार को महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से बालासाहेब थोरात, शिवसेना (यूबीटी) की ओर से उद्धव ठाकरे, राकांपा(शरद पवार) की ओर से शरद पवार, जयंत पाटिल और महाविकास आघाड़ी की ओर से प्रकाश आंबेडकर शामिल हुए। बैठक में सीटों के तालमेल पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका लेकिन बैठक समाप्त होने के बाद प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि अगली बैठक में सब कुछ साफ हो जाएगा।

पिछली बैठक में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों की इससे पहले हुई बैठक में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 22 सीटें, कांग्रेस पार्टी को 15 और शरद पवार को राकांपा को 11 सीटें दिए जाने पर सहमति हुई थी। उस समय प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी को शिवसेना के हिस्से से सीट दिया जाना तय हुआ था लेकिन प्रकाश आंबेडकर ने इसे अमान्य कर दिया था। प्रकाश आंबेडकर ने कम से कम 10 सीटों की मांग की है। इसी वजह से महाविकास आघाड़ी के नेताओं की फिर से आज बैठक आयोजित की गई थी। महाविकास आघाड़ी में 15 सीटों को लेकर मतभेद है। हालांकि, संजय राऊत और प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि इस मतभेद को आपसी चर्चा से सुलझा लिया जाएगा।

Exit mobile version