मुंबई : (Mumbai) दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं, जो अपनी अनोखी स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में मौनी रॉय एक अहम किरदार निभा रही हैं और उनके साथ-साथ पलक तिवारी और सनी सिंह भी फिल्म में मनोरंजन का तड़का लगाने वाले हैं। इस तगड़े स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को डर और हंसी का फुल ऑन डोज़ मिलने वाला है।
अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘रंग लगा’ रिलीज़ कर दिया है, जिसे मुकुंद सूर्यवंशी ने गाया है। गाने की बीट्स, म्यूजिक और विजुअल्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है। ‘रंग लगा’ गाने में सनी सिंह, पलक तिवारी और मौनी रॉय की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। गाने में जहां एक ओर रोमांस का तड़का है, वहीं इसके रंग-बिरंगे विजुअल्स और एनर्जी से भरपूर बीट्स इसे और शानदार बना रहे हैं।
फिल्म ‘द भूतनी’ अब एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पहले इसकी रिलीज डेट 18 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन अब इसे थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है।बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सीधी टक्कर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड-2’ से होगी। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।