India Ground Report

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की तूफानी एंट्री, पहले दिन की कमाई शानदार

मुंबई : (Mumbai) मोहित सूरी (Mohit Suri) हिंदी सिनेमा के उन निर्देशकों में से हैं जिन्होंने ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ (films like ‘Aashiqui 2’ and ‘Ek Villain’) जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। अब 18 जुलाई को उनकी नई पेशकश ‘सैयारा’ रिलीज हुई और पहले ही दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया। दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी और ‘सैयारा’ ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। अहान पांडे और अनीत पड्डा (New faces like Ahan Pandey and Anit Padda) जैसे नए चेहरों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि इसने आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की शुरुआत ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और नई ऊर्जा हमेशा दर्शकों को आकर्षित करती है।

आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ (Aamir Khan’s ‘Sitare Zameen Par’) ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़ रुपये, जबकि अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 19.71 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं, मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की जबरदस्त शुरुआत के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।

रिलीज से पहले ही ‘सैयारा’ ने 9.39 करोड़ रुपये की शानदार एडवांस बुकिंग करके सभी का ध्यान खींचा था। पहले दिन इसके 14 से 16 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन इसने सीधे 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सभी को चौंका दिया। बिना शक, मोहित सूरी ने एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बिखेरा है। फिल्म को खासकर युवा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है।

Exit mobile version