spot_img
HomelatestMumbai: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर...

Mumbai: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 81.50 पर

मुंबई:(Mumbai) वैश्विक बाजारों (global markets) में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 81.50 पर पहुंच गया।

हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.62 पर खुला और 81.49 के उच्च स्तर तक पहुंच गया।

खबर लिखे जाने तक अमेरिकी डॉलर के मुकाले रुपया 81.50 पर था। रुपया मंगलवार को 81.70 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 101.88 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 86.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 760.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर