
Mumbai: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़ा

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुंबई: (Mumbai) रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे चढ़ गया। अमेरिकी मुद्रा (US currency) में कमजोरी से रुपये को लेकर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
(ये भी पढे -Mumbai: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 190 अंक से अधिक उछला, बाद में बना दबाव)
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (interbank foreign exchange market) में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.24 पर खुला, और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 77.17 पर आ गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त दर्ज की। हालांकि, इस दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 77.31 का निचला स्तर भी देखा।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.34 पर बंद हुआ था (The rupee had closed at 77.34 against the US currency on Tuesday.)। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.85 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजार में गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी फंडों के लगातार बाहर जाने से रुपये पर दबाव पड़ सकता है।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.83 प्रतिशत बढ़कर 104.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 3,960.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।