India Ground Report

Mumbai : महिला यात्री की आरपीएफ ने बचाई जान

मुंबई : ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ वसई ने एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई है। बताया गया है कि शाम को 4 ;30 बजे प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी के दौरान वसई आरपीएफ पोस्ट के सी.टी रामेंद्र कुमार ने देखा कि एक बुजुर्ग महिला यात्री का नाम गुडावी उम्र 53 वर्ष महिला 4 ;30 बजे वसई में 20954 ट्रेन में सवार होने की कोशिश की,तभी प्लेटफॉर्म नं 7 पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच टकराकर लड़खड़ा गयी,ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के जवान सी.टी रामेंद्र कुमार और बॉक्स बॉय तुरंत हरकत में आए और उन्हें चलती ट्रेन से सुरक्षित दूरी तक ले गए।

इसके बाद महिला यात्री ने जान बचाने के लिए आरपीएफ कर्मियों का आभार जताया।

Exit mobile version