India Ground Report

Mumbai: आरपीएफ जवान ने एएसआई सहित 4 लोगों को मारी गोली, चारों की मौत

मुंबई. वेस्टर्न रेलवे के एक आरपीएफ जवान ने सोमवार को सुबह-सुबह जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने एएसआई इंचार्ज व 3 यात्रियों को गोली मार दी। इससे चारों लोगों की मौत हो गई। गोली मारने के बाद कॉन्स्टेबल ने भागने का प्रयास किया पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ट्रेन नंबर 12956 जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में घटी। प्रथम सूचना के आधार पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और एस्कॉर्ट स्टाफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम को गोली मार दी। यह हादसा सुबह करीब 5.23 बजे बी5 कोच में हुआ। अपने सहकर्मी को गोली मारने के बाद कांस्टेबल ने शुरू में यात्रियों को बंदूक की नोक पर रखा। इसी क्रम में कॉस्टेबल ने एएसआई टीका राम और तीन यात्रियों को गोली मार दी गई। अलार्म चेन पुलिंग के बाद कांस्टेबल चेतन कुमार दहिसर के पास उतर गया और भागने की कोशिश की, लेकिन भायंदर आरपीएफ ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version