India Ground Report

Mumbai : लुटेरे क्राइम ब्रांच ”वसई” के हत्थे चढ़े

मुंबई : क्राइम ब्रांच युनिट 2 की ”वसई” ने एक बडी गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने रात में चाकू दिखाकर मारपीट कर जबरन चोरी करने में वाले लुटेरों को पकड़ा है। इनकी गिरफ्तारी से 5 अपराधों का खुलासा हुआ है। तथा 2 लाख से अधिक का माल जप्त किया है।

पुलिस ने बताया कि शबीर अहमद सिद्दिकी (40) निवासी-मालजीपाडा,वसई पूर्व में रहता है। 4 अज्ञात लोग शबीर की दुकान का दरवाजा खोलकर घर में घुस गये और शबीर को नींद से जगाया,उनमें से एक ने शबीर को चाकू दिखाकर धमकाया व धमकी दी कि तुम्हारे पैसे मुझे दे दो और तकिए के नीचे वन प्लस मोबाइल फोन तथा नगदी सहित कुल मिलाकर 20,600 रुपये लेकर फरार हो गए।इस मामले की शिकायत पर वालीव पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर धारा 392,34 के तहत केस दर्ज किया था।पुलिस ने बताया कि, मीरा-भाईदर,वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की सीमा के भीतर मुंबई-गुजरात राजमार्ग पर पैदल चल रहे अकेले व्यक्ति की जासूसी करना,चाकू दिखाकर उसकी पिटाई करना व जबरन उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लेना जैसे अपराध लगातार हो रहे थे।उपरोक्त मामले को वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया था। जिंसके बाद क्राइम ब्रांच युनिट 2 की टीम ने जांच के दौरान प्राप्त सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जाल बिछाकर आरोपी (1).अभय उर्फ बिल्ला उर्फ प्रिन्स विजेश शुक्ला (2).आरीफ महोम्मद सिद्दिकी को हिरासत में लिया।जब उन्हें हिरासत में लिया गया और अपराध से संबंधित कुशल जांच की गई, तो वे सतीवली गावदेवी मंदिर और काठियावाड़ी ढाबा, तुंगरफाटा स्थित यह स्थान पर अंधेरे में खड़े होकर अकेले पैदल यात्रा कर रहे लोगों की जासूसी करते थे व उन्हें चाकु दिखाकर मार पीट तथा पैसे, मोबाइल फोन चुरा लेते थे।यह पता चला है कि अचोले और वालिव पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में कुल 4 अपराध किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक,

नायगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज धारा 392, 34 मामले में गुप्त सूचना एवं मोबाइल फोन के तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी जिग्नेश पोपट चित्ते,निवासी-आदर्शनगर,सोळसुंबा,बलसाड राज्य गुजरात से हिरासत में लिया।अपराध के संबंध में कुशल पूछताछ हेतु जब उसे हिरासत में लिया गया तो जांच से पता चला कि उक्त आरोपी द्वारा उपरोक्त अपराध शामिल था। कुल 5 अपराधों अर्थात् 4 प्रकरण जबरन चोरी एवं 1 प्रकरण खुली चोरी का खुलासा कर उनके कब्जे से 2,01,000 रूपये कीमत के 15 मोबाईल फोन जप्त किये गये है।

Exit mobile version