India Ground Report

Mumbai : नासिक के चांदवड़ में रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत, 17 घायल

मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा हाई-वे पर चांदवड़ के पास मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे रोडवेज बस का टायर फटने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 17 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चांदवड़ के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी किरण भोसले के मुताबिक बस जलगांव से वसई के लिए निकली थी। इसी दौरान सुबह चांदवड़ में राहुट घाट के पास बस का टायर फट गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 17 लोग घायल हो गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत एवं बचाव अभियान शुरू करते हुए सभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया।

Exit mobile version