India Ground Report

Mumbai: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सड़क हादसा, परिवार के चार सदस्यों की मौत

मुंबई:(Mumbai) महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अहमदनगर-संभाजीनगर हाइवे पर पंढरी पुल के पास तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने बीती रात दो दुपहिया वाहनों को रौंदकर फरार हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई । मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। पारनेर पुलिस (Parner police) ने हादसे की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार, पारनेर वडगांव के अनिल बालासाहेब पवार (28 ) अपनी पत्नी सोनाली अनिल पवार (22) बेटा अनिल पवार (11) और छह महीने के बच्चे के साथ दुपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। पंढरी पुल के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने उनके वाहन को रौंद दिया। उसी समय कंटेनर ने एक अन्य दुपहिया वाहन को भी चपेट में ले लिया। हादसे में अनिल बालासाहेब पवार व उनके परिवार के लोगों की मौके पर मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार भगवान आव्हाड घायल हो गए। पारनेर पुलिस का कहना है कि कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version