India Ground Report

Mumbai : जेनेलिया के बर्थडे पर रितेश देशमुख का इमोशनल पोस्ट वायरल

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा (Bollywood actress Genelia D’Souza) ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख (husband and actor Riteish Deshmukh) ने अपने प्यार का इज़हार करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की। रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर जेनेलिया के साथ कई प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावनात्मक संदेश भी लिखा, जिसमें जेनेलिया को उन्होंने अपना जीवन, प्रेरणा और सबसे करीबी दोस्त बताया।

रितेश ने लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी। तुम्हारा ये खास दिन मुझे हर बार ये एहसास दिलाता है कि मैं कितना सौभाग्यशाली हूं जो तुम मेरी जिंदगी में हो। तुम न सिर्फ मुझे मुस्कुराने की वजह देती हो, बल्कि हमारे बच्चों की एक बेहतरीन मां, अपने माता-पिता की आदर्श बेटी और मेरी सबसे सच्ची दोस्त भी हो। तुम्हारी अच्छाइयों की कोई गिनती नहीं, तुम हर किसी को दिल खोलकर प्यार और वक्त देती हो। हमारे परिवार की असली ताकत तुम ही हो। तुम मुझे छेड़ती हो, मुझ पर हंसती हो, दोस्तों के बीच मेरे मजेदार किस्से सुनाकर मुझे शर्मिंदा कर देती हो, और मुझे यह सब बेहद पसंद है। तुम हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हो, मुझे प्रोत्साहित करती हो और हर मुश्किल में मेरा सबसे बड़ा सहारा बनती हो। तुम हमारे घर की रूह हो। इस साल तुम्हें वो सब मिले, खुशी, प्यार और थोड़ा सुकून, जिसके तुम सच में हकदार हो।”

रितेश ने अपने संदेश में आगे लिखा, “तुम मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो। मुझे खुद पर गर्व होता है कि तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो। मैं तुमसे बेहिसाब प्यार करता हूं और अपना पूरा जीवन इसी प्यार को तुम्हें महसूस कराने में बिताना चाहता हूं। हैप्पी बर्थडे, मेरी जान।” गौरतलब है कि रितेश और जेनेलिया ने 3 फरवरी 2012 को मराठी परंपराओं के अनुसार शादी रचाई थी। इस प्यारे जोड़े के दो बेटे हैं, रियान और राहिल देशमुख (Ryan and Rahil Deshmukh)

Exit mobile version