मुंबई : (Mumbai) अभिनेता सनी देओल (Actor Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। गोपिचंद मालिनेनी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सनी के करियर की सबसे बड़ी एक्शन मूवी मानी जा रही है। इस फिल्म में सनी देओल का सामना एक या दो नहीं, बल्कि पूरे छह खलनायकों से होने वाला है। खास बात यह है कि इनमें से एक दमदार विलेन के रूप में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। अब मेकर्स ने ‘जाट’ से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
पोस्टर में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) बेहद इंटेंस और खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी झलक देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वह सनी देओल के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनने वाले हैं। फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। अब देखना यह होगा कि यह महाटक्कर बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है!
‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसने ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। अब देखना होगा कि ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।