India Ground Report

Mumbai : रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी 21 तारीख को गोवा में, तैयारियां शुरू

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Bollywood actress Rakul Preet Singh) इस वक्त अपनी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी और शादी की वजह से सुर्खियों में है। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। अब दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रकुल प्रीत का घर भी सजाया गया है।

रकुल और जैकी बॉलीवुड में सबकी पसंदीदा जोड़ी है। दोनों की शादी से पहले के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। जैकी भगनानी ने अपने घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मुंबई में जैकी का घर आकर्षक रोशनी से सजा हुआ दिखता है। रकुल और जैकी दोनों के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी गई है।

रकुल और जैकी कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी थे लेकिन पड़ोसी होने के बावजूद दोनों कभी एक-दूसरे से नहीं मिले थे। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। इसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब फैंस इनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Exit mobile version