India Ground Report

MUMBAI : रायगढ़ प्रतिष्ठान प्रस्तुत रंग रास नवरात्रि का आयोजन

मुंबई : पिछले कुछ सालों में नवरात्रि का पर्व यानी कि गरबा धूमधाम से मनाया नहीं गया लेकिन इस साल मनाया जाने वाला है। मुंबई स्थित बोरीवली में इस बार सिंगर प्रीति और पिंकी गरबा के गाने गाकर सभी को एंटरटेन करेंगी। रायगढ़ प्रतिष्ठान प्रस्तुत रंग रास का आयोजन बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर द्वारा किया जा रहा है। इस गरबा की खास बात यह होगी कि यह सब के लिए मुफ्त होगा।

प्रीति और पिंकी भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। रंग रास कार्यक्रम की एंट्री सबके लिए फ्री है। इसके ऑर्गनाइजर्स प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर के अलावा शिवानन्द शेट्टी, आदित्य दरेकर, विपुल शाह, केयूर शेठ, राजेश पटेल, जतिन भूटा, दीपेन मलडे, नीलेश सबले, भवन पारेख हैं।

Exit mobile version