India Ground Report

Mumbai : प्रतीक गांधी ने फिल्म ‘फुले’ की रिलीज डेट टाले जाने पर जताई नाराजगी

मुंबई : (Mumbai) प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की आगामी फिल्म ‘फुले’ इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म समाज सुधारकों महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले (Mahatma Phule and Savitribai Phule) के जीवन और उनके महत्वपूर्ण कार्यों पर आधारित है। पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन को लेकर ब्राह्मण समुदाय ने आपत्ति जताई है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया। इस विवाद पर अभिनेता प्रतीक गांधी ने कहा कि फिल्म का मकसद किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करना नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य सिर्फ एक सच्ची और प्रेरणादायक कहानी को लोगों तक पहुंचाना है।

फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर को लेकर मचे विवाद के बीच अभिनेता प्रतीक गांधी ने कहा, “मैं उस वक्त एक शूटिंग लोकेशन पर था, जब मुझे खबर मिली कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की 179वीं जयंती होने से हमारे लिए बेहद खास तारीख थी। अगर फिल्म उसी दिन रिलीज होती, तो वह पल ऐतिहासिक बन जाता, लेकिन कोई बात नहीं… जो भी होता है, शायद अच्छे के लिए ही होता है।”

प्रतीक गांधी ने यह भी साफ किया कि फिल्म का मकसद सिर्फ फुले दंपति के महान कार्यों को दर्शाना है और इसका किसी की भावनाएं आहत करने का इरादा नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “निर्माताओं से फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया है। हालांकि, फिल्म का मूल संदेश मिटाया नहीं गया है। कुछ लोगों ने ट्रेलर पर ही आपत्ति जताई है और मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे पूरी फिल्म देखें और फिर अपना वोट दें। ट्रेलर में कोई संदर्भ नहीं दिया गया है।” फिल्म ‘फुले’ अब 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।

Exit mobile version