India Ground Report

Mumbai: माटुंगा में बदमाशों के जहरीले इंजेक्शन से पुलिसकर्मी की मौत

मुंबई:(Mumbai) माटुंगा स्टेशन (Matunga station) के पास चोरों के गिरोह ने एक पुलिसकर्मी को जहरीला इंजेक्शन लगा हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दादर जीआरपी पुलिस गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुंबई पुलिस के लोकल आर्म्स विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मी विशाल पवार लोकल ट्रेन से रविवार रात को ड्यूटी पर जा रहे थे। विशाल पवार माटुंगा और सायन स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति विशाल पवार के हाथ पर वार कर दिया, जिससे उनका मोबाइल गिर गया और वह विशाल का मोबाइल फोन लेकर भाग गया। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, इसलिए विशाल मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए ट्रेन से कूद गए। उन्होंने मोबाइल फोन चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी के बाद चोरों और नशेडिय़ों ने विशाल पवार को घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान एक चाेर ने उनकी पीठ पर कोई जहरीला इंजेक्शन लगा दिया। जिससे विशाल बेहोश हो गए। बाद में विशाल को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। विशाल ने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी थी। बुधवार को इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई। इसी वजह से पुलिस इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई है और आरोपितों की गहन तलाश कर रही है।

Exit mobile version