India Ground Report

Mumbai: जज को धमकी देने वाला पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

मुंबई:(Mumbai) गढ़चिरोली जिले में जज के घर जाकर धमकी देने वाले पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की छानबीन चामोर्शी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार चामोर्शी कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव के दौरान 20 अप्रैल को पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे ने अतुल गन्यारपवार के साथ मारपीट की थी। इस मामले में चमोर्शी में विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन थानाध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसलिए अतुल गन्यारपवार ने चामोर्शी मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज मेश्राम ने 20 मई को राजेश खांडवे के खिलाफ धारा 294, 324, 326 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।

इसके बाद राजेश खांडवे ने जज मेश्राम के घर जाकर उन्हें धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत जज मेश्राम ने गढ़चिरोली पुलिस अधीक्षक से की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करने की सूचना चामोर्शी पुलिस स्टेशन को दी थी। चामोर्शी पुलिस स्टेशन की टीम ने शनिवार को पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version