India Ground Report

Mumbai : पुलिस ने चोरी के आरोप में दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

मुंबई : एमबीवीवी की क्राइम ब्रांच युनिट -3 विरार ने 2 सगे भाइयों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करके 4 वारदातों को सुलझा लिया हैं। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम) अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन युनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि आर जे नाका,फुलपाडा,विरार पूर्व स्थित 13 सितंबर 2023 को सुनिल रामसुरत पाल टेम्पो में सोया था,वही चालक के सीट पर 10,000 रूपये का मोबाइल फोन रखा था,तभी अज्ञात चोर ने उपरोक्त मोबाइल चोरी करके फरार हो गए। इस मामले में विरार थाने में अज्ञात चोर के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी रोहन दत्ताराम उत्तेकर (30) व दिनेश दत्ताराम उत्तेकर (25) को गिरफ्तार करके उनके पास से विभिन्न कंपनियों के 8 मोबाइल फोन जब्त किया है और 1 लाख 37,000 हजार रूपये का माल जब्त करके 4 मामलो का खुलासा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ मीरा भाईंदर वसई विरार कमिश्नरेट में 9 मामले दर्ज हैं। आरोपी विरार पुलिस स्टेशन में केस रजि.881/2023 धारा 379 के तहत पुलिस ने गिरफ्तार करके आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version