spot_img
Homecrime newsMumbai : पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोपी को किया गिरफ्तार

Mumbai : पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई : (Mumbai) पालघर की वानगांव (Vangaon police of Palghar) पुलिस ने फर्जीवाड़े के एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। तलाठी सुरेश जाधव ने वानगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, कि गुंगवाडा निवासी आरोपी मदन गोविंद बारी ने बाडा पोखरण के सर्वे क्रमांक 44/5 में स्थित क्षेत्र जो कि मृतक छोटालाल गोवर्धन आढीया के नाम पर दर्ज है। उस जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया और छोटालाल गोवर्धन आढीया की जगह छोटालाल गोवर्धन बारी नाम रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर फ़र्जीवाड़ा करते हुए खुद ही जमीन का वारिश बन बैठा। वानगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार पाचपूते ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है। मामले की जांच जारी है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर