India Ground Report

Mumbai : पुलिस ने 3 ड्रग्स सप्लायरो को किया गिरफ्तार

मुंबई : पालघर जिले के दो पुलिस स्टेशन द्वारा ड्रग्स मामले में कार्रवाई की गई है। जिसमे 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि 2 आरोपियों को फरार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार,नालासोपारा पूर्व के तुलिंज क्षेत्र से तुलिंज पुलिस ने 11.30 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया है। जिसकी कीमत 1,13,000 रुपये बताई गयी है।इस मामले में पुलिस ने एक महिला (ज्योति म्हात्रे) को पकड़ा है,जबकि उसका पति (अजय म्हात्रे) फरार बताया जा रहा है।उपरोक्त घटना में तुलिंज पुलिस स्टेशन ने पति-पत्नी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसी तरह विरार पुलिस ने ओल्ड विवा कॉलेज के पास विरार पश्चिम के खाली मैदान स्थित एम.डी ड्रग्स विक्री मामले में दो आरोपी (ओमकार तुलसकर व मोनिश वेग ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 9,550 ग्राम वजन एम.डी ड्रग्स (कीमत-10,800 रुपये) बरामद किया गया है।पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक आरोपी फरार है,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version