India Ground Report

Mumbai : पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत बालूमामा और हर-हर महादेव का नारा लगाया

मुंबई : (Mumbai) भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी (Senior BJP leader Narendra Modi) ने मंगलवार को सोलापुर जिले के मालशिरस में चुनावी सभा में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत बालूमामा और हर-हर महादेव का नारा लगाया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत मराठी भाषा में की। पीएम मोदी ने कहा कि यह वारकरी संप्रदाय की भूमि है और मैं विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जितने विकास कार्य 60 वर्षों में नहीं किये, उससे ज्यादा भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में करके दिखाए हैं। हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई। हमने लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन दिया। देश में विकास का काम बहुत जोर-शोर से चल रहा है। इसका श्रेय मेरा नहीं, बल्कि उन लोगों को है, जिन्होंने मुझे चुना।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना पैसा खर्च किया, उतना हमने 10 साल में खर्च किया है। राकांपा नेता शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि एक नेता ने 15 साल पहले माढ़ा में पानी देने का वादा किया था। इसके लिए उन्होंने डूबते सूरज की कसम भी खाई थी लेकिन वह नेता अब भी इस इलाके में पानी नहीं पहुंचा सके तो उन्हें दंडित करने का समय आ गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद मैंने अपनी सारी ऊर्जा इन सिंचाई परियोजनाओं पर केंद्रित कर दी। हमने कांग्रेस की लंबित 100 परियोजनाओं में से 63 पूरी कर ली हैं। मेरा मिशन हर खेत और हर घर तक पानी पहुंचाना है। चाहे विदर्भ हो या मराठवाड़ा, पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने का ये पाप वर्षों से होता आ रहा है। देश ने कांग्रेस को 60 साल तक देश पर शासन करने का मौका दिया। इन 60 सालों में दुनिया के कई देश पूरी तरह बदल गए लेकिन कांग्रेस किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पाई थी।

Exit mobile version