India Ground Report

Mumbai : विधानसभा चुनाव में जनता उद्धव ठाकरे को घर वापस भेज देगी : रावसाहेब पाटिल दानवे

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने गुरुवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उद्धव ठाकरे को घर वापस भेज देगी। रावसाहेब दानवे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अब सत्ता वापसी के लिए दिल्ली दौरा करना पड़ रहा है।

रावसाहेब दानवे ने गुरुवार को मुंबई भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि जब भाजपा और शिवसेना का गठबंधन था, उस समय सीटों का बंटवारा मातोश्री बंगले पर हुआ करता था। भाजपा की ओर से स्वर्गीय प्रमोद महाजन और स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे मातोश्री बंगले पर जाते थे और स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के साथ मिलकर दोनों दलों में सीटों के बटवारे पर चर्चा होती थी लेकिन अब उद्धव ठाकरे को सीटों के बटवारे पर चर्चा के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है। उद्धव ठाकरे ने अपना स्तर इतना अधिक गिरा लिया है, यह राज्य की जनता देख रही है।

दानवे ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ एक दिन मंत्रालय गए थे। उद्धव ठाकरे ने जनहित की योजनाओं को रोक दिया था। इससे जनहित के काम रुक गए थे। यह सब प्रदेश की जनता ने देखा है, इसलिए राज्य की जनता उद्धव ठाकरे को विधानसभा चुनाव में खारिज कर देगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय, क्षेत्रीय संयोजक विश्वास पाठक, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बाण उपस्थित थे।

Exit mobile version