India Ground Report

Mumbai : ‘हेरा फेरी-3’ में परेश रावल की एंट्री, सुनील शेट्टी ने किया खुलासा

मुंबई : (Mumbai) बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (film ‘Hera Pheri 3’) एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह हैं परेश रावल (Paresh Rawal), जो अपने आइकॉनिक किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के साथ फिल्म में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी से न सिर्फ फैंस, बल्कि निर्माता भी बेहद खुश हैं। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि परेश रावल इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं, जिससे प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा था। इसी दौरान अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ (Akshay Kumar’s production company ‘Cape of Good Films’) ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मामला भी दर्ज किया था, जिससे विवाद और गहरा गया। हालांकि, अब हालात सामान्य हो गए हैं और परेश रावल फिर से ‘हेरा फेरी-3’ का हिस्सा बन गए हैं। इस पूरी उथल-पुथल पर अभिनेता ने खुलकर बात की है। सुनील शेट्टी ने दिए इंटरव्यू में इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिससे साफ हो गया है कि बाबूराव, राजू और श्याम की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार है।

फिलहाल सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘द हंटर-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच जब उनसे ‘हेरा फेरी-3’ में परेश रावल की वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने एक अहम बात शेयर की। सुनील ने कहा, “परेश जी और अक्षय के बीच सुलह हो पाना इसलिए संभव हुआ क्योंकि दोनों एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं। परेश जी अक्षय का आदर करते हैं और अक्षय भी परेश जी को उतनी ही इज्जत देते हैं।” उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि निजी मतभेदों को पीछे छोड़कर दोनों दिग्गज कलाकार एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं, और दर्शक एक बार फिर बाबू भैया, श्याम और राजू की कॉमिक तिकड़ी का मजा ले पाएंगे।

सुनील शेट्टी ने परेश रावल और अक्षय कुमार (Paresh Rawal and Akshay Kumar) की दोस्ती पर एक भावुक किस्सा शेयर करते हुए कहा, “परेश जी ने कभी अक्षय के खिलाफ कुछ नहीं कहा। जब एक पत्रकार ने परेश जी को लेकर कुछ गलत बोलने की कोशिश की, तो अक्षय ने उसे तुरंत टोक दिया और कहा, ‘ऐसी भाषा का इस्तेमाल मत करो।’ उस दिन हमें समझ में आया कि इन दोनों की दोस्ती कितनी सच्ची और गहरी है। इसमें किसी तीसरे के लिए कोई जगह नहीं।” इसके साथ ही सुनील ने यह भी बताया कि इस सुलह में अहमद खान और साजिद नाडियाडवाला (Ahmed Khan and Sajid Nadiadwala) ने बड़ी भूमिका निभाई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने मिलकर गलतफहमियों को दूर किया और दोनों पक्षों को फिर से करीब लाकर ‘हेरा फेरी-3’ के लिए रास्ता साफ किया। अब उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म एक बार फिर उसी पुरानी कॉमिक जादू को दोहराएगी, जिसका इंतजार दर्शक सालों से कर रहे हैं।

निर्माताओं की योजना है कि ‘हेरा फेरी-3’ को साल 2026 में रिलीज किया जाए। यह फिल्म ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग है, जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित और लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। खास बात यह है कि परेश रावल एक बार फिर बाबूराव गणपतराव आप्टे (character of Baburao Ganpatrao Apte) के आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस वापसी ने फिल्म के प्रति उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

Exit mobile version