India Ground Report

Mumbai : ‘हेरा फेरी-3’ में परेश रावल की वापसी, बाबूभाई का किरदार निभाने के लिए तैयार

मुंबई : (Mumbai) परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Paresh Rawal, Akshay Kumar and Sunil Shetty’s superhit film ‘Hera Pheri’) आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है। इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ भी जबरदस्त हिट रहा और बाबूभाई के किरदार में परेश रावल को अपार लोकप्रियता मिली। हाल ही में ‘हेरा फेरी-3’ को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तक कर दी थी। हालांकि, अब फैंस के लिए राहत की खबर है। परेश रावल ने खुद पुष्टि की है कि वे ‘हेरा फेरी-3’ का हिस्सा हैं और फिल्म में बाबूभाई का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। उनके वापस आने से फैंस के बीच एक बार फिर उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी को अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

‘हेरा फेरी-3’ को लेकर आखिर क्या विवाद है? इस सवाल पर बात करते हुए परेश रावल (Paresh Rawal) ने कहा, “हेरा फेरी जैसी फिल्म बार-बार नहीं बनती। ऐसा जादू हर बार दोहराया नहीं जा सकता। अगर ऐसा होने लगे तो चीजें एक जैसी लगने लगेंगी और सृजनात्मकता खत्म हो जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “कोई विवाद नहीं है। मैं बस इतना मानता हूं कि जब लोग किसी चीज से इतना जुड़ जाते हैं और उसे इतना प्यार देते हैं, तो हमें भी उसके प्रति उतनी ही जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। अगर दर्शक आपको इतना प्यार करते हैं, तो आपको उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। मेहनत कीजिए और उन्हें एक बेहतर अनुभव दीजिए। टीमवर्क से, लगन से काम करना चाहिए। बस यही मेरा संदेश है।”

उन्होंने कहा, “अब सब ठीक है। फिल्म निश्चित रूप से आ रही है, यह पहले भी आने वाली थी। हमें बस एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाना है। हर कोई रचनात्मक है। प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील (Priyadarshan, Akshay, Sunil) सभी मेरे कई सालों से दोस्त हैं।”

Exit mobile version